Thursday, November 14, 2024
HomeNewsAll india bar examination 2022/AIBE 17( All India Bar Examination-XVII)

All india bar examination 2022/AIBE 17( All India Bar Examination-XVII)

अगर आपने लॉ की पढ़ाई पूरी कर ली है  और वकालत की प्रैक्टिस करना चाहते हैं, तो आपको लाइसेंस की जरूरत होगी। यह लाइसेंस आपको बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) द्वारा आयोजित होने वाली ऑल इंडिया बार परीक्षा (AIBE XIIV) पास करने पर मिलेगा ।

सौभाग्य से इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने का आपके पास अब भी मौका है।

इस साल बीसीआई द्वारा एआईबीई के 17वें संस्करण (AIBE 17) का आयोजन किया जाने वाला है। इसके लिए आवेदन की तारीख 13 दिसम्बर 2022 और अंतिम तारीख 16 जनवरी 2023 है।

 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म अप्प्लाई करने के लिए यहाँ क्लिक करे

 All India Bar Examination-XVII

इस परीक्षा के संबंध में किसी तरह की जानकारी के लिए इन एआईबीई हेल्पलाइन नंबर्स (AIBE Helpline) पर कॉल कर सकते हैं –

9804580458,  8595006918, 8595001344, 8595030901, 8595051881, 01149225022, 01149225023 01149225017

इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से देश में वकालत की प्रैक्टिस करने का लाइसेंस दिया जाता है।

AIBE registration के लिए यहां क्लिक करें।

AIBE की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

परीक्षा की डेट और पैटर्न (AIBE Exam date and Pattern)

एआईबीई 2022 ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म 13 दिसंबर से आवेदन allindiabarexamination.com पर ऑनलाइन शुरू होगा और 16 जनवरी, 2023 को बंद हो जाएगा |

AIBE में आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी राज्य के बार कौंसिल का सदस्य होना अनिवार्य है

अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, 2022 के लिए एआईबीई पंजीकरण शुल्क 3,250 रुपये होगी। एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए, एआईबीई (17) 2022 के लिए पंजीकरण शुल्क 2,500 रुपये होगी।

  1. उम्मीदवार को एक कानूनी स्कूल से 3 साल का एलएलबी अथवा  5 साल का एलएलबी होना चाहिए जिसे वास्तव में बीसीआई से अनुमति मिली है।
  2. कोई न्यूनतम ग्रेड आवश्यक नहीं है।
  3. उम्मीदवार को राज्य बार काउंसिल के साथ पंजीकरण करना होगा।
  4. परीक्षा में बैठने के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।

इस परीक्षा में उम्मीदवार कई बार भाग ले सकता है यदपि उसने अपने एलएलबी की डिग्री प्राप्त कर ली हो |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

I accept the Privacy Policy

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!