Friday, November 22, 2024
HomeNewsCuet ug 2023 exam date |CUET(UG)-2023 परीक्षा

Cuet ug 2023 exam date |CUET(UG)-2023 परीक्षा

CUET(UG)-2023 परीक्षा के लिए पंजीकरण 9 फरवरी 2023 से शुरू हो गया है |Cuet ug 2023 exam date जो छात्र बारहवी की परीक्षा पास करके किसी केंदीय विश्वविद्यालयों सहित अन्य विश्वविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक है उनको CUET की परीक्षा देनी होती है | छात्र सीयूईटी यूजी एप्लीकेशन फॉर्म 2023 के पंजीकरण के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे |

वास्तव में, छात्र CUET UG 2023 अधिसूचना का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, ताकि वे उसके अनुसार बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर । सीयूईटी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र छात्र मई 2023 के दूसरे सप्ताह में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होंगे | एडमिट कार्ड और सीयूईटी यूजी परीक्षा 21 मई 2023 से शुरू होगी और आखिरी परीक्षा 31 मई 2023 को होगी।

महत्वपूर्ण तिथियाँ :-

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि09 फरवरी 2023
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अन्तिम  तिथि12 मार्च 2023 (रात्रि 9 बजे तक )
परीक्षा केद्र की घोषणा30 अप्रैल 2023
प्रवेश पत्र डाउनलोड की तिथिमई का दूसरा सप्ताह 2023
परीक्षा की तिथि21 मई 2023 से
Answer key
परीक्षा का परिणाम
वेबसाइटwww.nta.ac.in, https://cuet.samarth.ac.in/

What is the criteria for CUET exam 2023

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार बारहवी की परीक्षा में न्यूनतम 50% और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 45% अर्जित किया जाना आवश्यक है । उम्मीदवार को भारतीय मूल का होना चाहिए।

How to fill CUET Application Form 2023

How to apply for CUET exam 2023

  1.  NTA/CUET की वेबसाइट cuet.samarth.ac.in. पर जाये
  2. अपने CUET login करके आवेदन फॉर्म भरें
  3. अपनी फोटो, हस्ताक्षर, कक्षा 12 का अंकपत्र अपलोड करें .
  4. भरे गए आवेदन पत्र को सावधानी से जाच लें.
  5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें .
  6. प्रिंट निकालें

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के द्वारा प्रदान जानकारी के अनुसार cuet की परीक्षा 13 भाषाओं में संपन्न करायी जाएगी जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, गुजराती, असमिया, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं।cuet exam 2023

पंजीकरण प्रक्रिया गुरुवार 9 फरवरी 2023 की रात से शुरू हो जाएगी जो 12 मार्च 2023 तक जारी रहेगी। आवेदन पत्र 2023 पंजीकरण लिंक सक्रिय है, छात्र आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे

इस परीक्षा का आयोजन तीन सेक्शन में किया जाएगा। अनुभाग-1ए में 13 भाषाएं हैं और अनुभाग-1बी में 20 भाषाएं हैं। अनुभाग-2 में भी 27 डोमेन विषय हैं। अनुभाग-3 जनरल टेस्ट का होगा। एक अभ्यर्थी तीन खंडों में से अधिकतम 10 विषय का चयन कर सकता है।

छात्र CUET UG Apply Online 2023 कर सकते हैं और अगर किसी छात्र को कोई समस्या है तो वह 011 – 40759000/011 – 69227700 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा cuet-ug@nta.ac.in पर मेल भी कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

I accept the Privacy Policy

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!