Friday, November 22, 2024
HomeCurrent affair उत्तर प्रदेश कर्रेंट अफेयर के अति महत्वपूर्ण 10 प्रश्न(uppsc current affairs in...

 उत्तर प्रदेश कर्रेंट अफेयर के अति महत्वपूर्ण 10 प्रश्न(uppsc current affairs in hindi)

  1. पीएम मित्र टेक्सटाइल एंड अप्पेरल पार्क – भारत सरकार ने वस्त्र उद्योग के लिए 7 पीएम मित्र टेक्सटाइल एंड अप्पेरल पार्क को स्थापित करने के लिए चयनित स्थलों की सूची की घोषणा की है | उत्तर प्रदेश में यह पार्क हरदोई जिले में स्थापित किया जायेगा |uppsc current affairs in hindi
  2. कचरे से कोयला बनाने का प्लांट – वाराणसी के रमना में कचरे से कोयला बनाने के २०२२ के सफल परिक्षण के बाद NTPC द्वारा इस प्लांट का निर्माण किया जा रहा है |
  3. टेंट सिटी – उत्तर प्रदेश टूरिस्म मंत्रालय प्रयागराज में अरैल में संगम के किनारे सोमेश्वर मंदिर के सामने अत्याधुनिक टेंट सिटी का निर्माण किया गया है |
  4. पद्मश्री इरशाद मिर्जा – 4 दिसम्बर 2022 को मिर्जा इंटरनेशनल के चेयरमैन पद्मश्री इरशाद मिर्जा का निधन हो गया | इन्होने रेड टेप  को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाई थी |
  5. पहचान – उत्तर प्रदेश बोर्ड ने अपने विद्यालयों की अलग पहचान बनाने की लिए सभी विद्यालयों की वेबसाइट बनवाने की शुरुवात की है इस पहल को पहचान नाम दिया गया है |
  6. वन डिस्ट्रिकवन वेटलैंड – उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रत्येक जनपद में एक वेटलैंड को इको टूरिस्म के लिय विकसित करने का निर्णय लिया है |
  7. मणि पर्बत – हाल में अयोध्या स्थित इस पौराणिक महत्व के स्थल का जिर्नौधर का कार्य प्रारंभ किया है |
  8. जल संरक्षण में सर्वश्रेष्ठ राज्य – राष्ट्रपति कोविंद द्वारा तीसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कार के अवसर पर उत्तर प्रदेश को सम्मान प्रदान किया गया  |
  9. योट्टा डाटा सेंटर – हीरानंदानी समूह द्वारा इसकी स्थापना नॉएडा में की गयी है |
  10. आसिनिन – अर्तिमिसिस नमक पौध में यह तत्व पाया जाता है जिससे मलेरिया की दावा तैयार होती है | जो प्लासमोडियम फल्सिपैरम नामक रोगाणु को खत्म कर सता है | uppsc current affairs in hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

I accept the Privacy Policy

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!