HomeCurrent affair उत्तर प्रदेश कर्रेंट अफेयर के अति महत्वपूर्ण 10 प्रश्न(uppsc current affairs in...
उत्तर प्रदेश कर्रेंट अफेयर के अति महत्वपूर्ण 10 प्रश्न(uppsc current affairs in hindi)
- पीएम मित्र टेक्सटाइल एंड अप्पेरल पार्क – भारत सरकार ने वस्त्र उद्योग के लिए 7 पीएम मित्र टेक्सटाइल एंड अप्पेरल पार्क को स्थापित करने के लिए चयनित स्थलों की सूची की घोषणा की है | उत्तर प्रदेश में यह पार्क हरदोई जिले में स्थापित किया जायेगा |uppsc current affairs in hindi
- कचरे से कोयला बनाने का प्लांट – वाराणसी के रमना में कचरे से कोयला बनाने के २०२२ के सफल परिक्षण के बाद NTPC द्वारा इस प्लांट का निर्माण किया जा रहा है |
- टेंट सिटी – उत्तर प्रदेश टूरिस्म मंत्रालय प्रयागराज में अरैल में संगम के किनारे सोमेश्वर मंदिर के सामने अत्याधुनिक टेंट सिटी का निर्माण किया गया है |
- पद्मश्री इरशाद मिर्जा – 4 दिसम्बर 2022 को मिर्जा इंटरनेशनल के चेयरमैन पद्मश्री इरशाद मिर्जा का निधन हो गया | इन्होने रेड टेप को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाई थी |
- पहचान – उत्तर प्रदेश बोर्ड ने अपने विद्यालयों की अलग पहचान बनाने की लिए सभी विद्यालयों की वेबसाइट बनवाने की शुरुवात की है इस पहल को पहचान नाम दिया गया है |
- वन डिस्ट्रिक–वन वेटलैंड – उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रत्येक जनपद में एक वेटलैंड को इको टूरिस्म के लिय विकसित करने का निर्णय लिया है |
- मणि पर्बत – हाल में अयोध्या स्थित इस पौराणिक महत्व के स्थल का जिर्नौधर का कार्य प्रारंभ किया है |
- जल संरक्षण में सर्वश्रेष्ठ राज्य – राष्ट्रपति कोविंद द्वारा तीसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कार के अवसर पर उत्तर प्रदेश को सम्मान प्रदान किया गया |
- योट्टा डाटा सेंटर – हीरानंदानी समूह द्वारा इसकी स्थापना नॉएडा में की गयी है |
- आसिनिन – अर्तिमिसिस नमक पौध में यह तत्व पाया जाता है जिससे मलेरिया की दावा तैयार होती है | जो प्लासमोडियम फल्सिपैरम नामक रोगाणु को खत्म कर सता है | uppsc current affairs in hindi
error: Content is protected !!